- प्रशासन पर भाजपाई दबाव के खिलाफ नई सरकार सख्त कदम उठाए-धीरेन्द्र
- जनमुद्दे पर जन पहलकदमी तेज़ करेगी भाकपा माले
परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक आज असांव सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता ज़िला सचिव हंसनाथ राम ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार में सरकार तो बदली है, लेकिन पुलिस-प्रशासन पर भाजपाई दबदबा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि लंबित जनमुद्दे के प्रति नई सरकार को संवेदनशील रवैया बनाना चाहिए. भाजपाई बुलडोज़र अगर दलित-गरीबों की बस्तियों पर चलेगा तो भाकपा माले डटकर विरोध करेगी.
विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दलित-गरीबों के सभी बसावटों का सर्वे करके सरकार को नया वास आवास कानून बनाना चाहिए. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि 20 लाख रोज़गार देने के वायदे को सरकार को पूरा करना चाहिए. बैठक को अन्य लोगों के अलावे युगल ठाकुर, योगेंद्र यादव, सोहिला गुप्ता, उपेंद्र गोंड, जयनाथ यादव, शीतल पासवान, लालबहादुर कुशवाहा, मंजिता कौर, सफी अहमद, विकास यादव, कुंती यादव आदि ने संबोंधित किया. बैठक से किसान महासभा, खेग्रामस के राष्ट्रीय सम्मेलन और ऐपवा के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की कार्ययोजना बनाई गई. नौजवानों के झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में दर्जनों प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी.