सिवान: आत्मनिर्भर बनाने के इरादे से जीवन यादव ने किया सिलाई सेंटर का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जीवन सेवा सदन न्यास समिति के बैनर तले नई किला मोड़ पर अपना मार्केट के समीप सिलाई सेंटर का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन सन ऑफ सीवान नाम से चर्चित जीवन यादव ने किया. जीवन यादव ने बताया कि हम माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के इरादे से सीवान नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सिलाई सेंटर की शुरुआत कर रहे हैं, ताकि सभी माता और बहनें अपने हुनर के बदौलत आत्मनिर्भर बने. जीवन यादव ने बताया कि इस सिलाई सेंटर में निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है और कोई भी आकर यहां सिलाई सीख सकता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चले जीवन यादव हमेशा गरीबो जरूरतमंदों के लिये मेडिकल कैम्प आयोजित करते रहते हैं और मरीजों के आंखों का भी ऑपरेशन कराते रहते हैं. सेवक नाम से चर्चा में रहने वाले जीवन यादव ने बीते कई महीनों में हजारों लोगों को जीवनदान किया है और अब वो महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की पहल कर रहे हैं जिसकी कड़ी में सिलाई सेंटर की शुरुआत प्रत्येक वार्ड में कर रहे हैं. इस मौके पर रमेश यादव, जीवन यादव, राकेश यादव, बिपिन सिंह समेत अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें.