छपरा: जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के छपरा सत्तरघाट मुख्य सड़क के किनारे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डटरा पुरसौली के प्रांगण में शनिवार की सुबह फंदे से लटकी एक युवक की लाश मिली। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह जब शिक्षक स्कूल में पहुंचे तो उनकी नजर स्कूल कैंपस स्थित बरगद के पेड़ में फंदे में लटकी एक युवक की लाश पर पड़ी।
जिसकी सूचना शिक्षकों ने स्थानीय पुलिस तथा ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पुलिस स्कूल में पहुंची तथा ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर लाश की शिनाख्त की। वहीं लाश को लेकर थाना पर ले गई। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरियां गांव के सुदामा राम के लगभग 35 वर्षीय पुत्र श्याम बहादुर राम के रूप में हुई है। जिसका ससुराल इसुआपुर थाना क्षेत्र के दरवां गांव के स्वर्गीय छोटू राम के यहां है। जो मृतक के ससुर थे।बताया जा रहा है कि वह प्रदेश से बाहर अपनी पत्नी के साथ रह कर कोई प्राइवेट काम करता था। जहां से हाल ही में पत्नी के साथ ससुराल आया था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक कि कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को स्कूल में लाकर फंदे से लटका दिया गया है।मृतक के पास में पड़े एक बैग से पुलिस को एक पतली नोटबुक मिली है।
जिसमें खर्चे का हिसाब किताब लिखा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर मृतक का लिखा एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है। जिसमें मृतक श्याम बहादुर ने अपनी पत्नी सरोज देवी तथा बड़ी साली को आरोपित करते हुए लिखा है कि दोनों बहनों ने इस मामले में गेम खेला है। मेरी हत्या के जिम्मेदार आरस राम, पारस राम, भिमल राम, अर्जुन राम व अन्य हैं। हालांकि पुलिस वायरल हुए सुसाइड नोट के सत्यता की जांच पुलिस कर रही है।