छपरा: समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम: डॉ अनिल

0

शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

छपरा: शहर के शायमचक आदर्श कॉलोनी स्थित संजीवनी संस्कार स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन के चित्र पर शिक्षकों और छात्रों ने मल्यार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षकों को संजीवनी संस्कार स्कूल के संस्थापक व शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने सौल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, क्योंकि शिक्षक ही समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है।

अपनी सृजनात्मक क्षमता के जरिए वह न सिर्फ समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, अपितु नवाचारों को स्थापित करके नए शैक्षिक वातावरण का निर्माण भी कर सकता है। इस मौके पर डॉ नेहा कुमारी,डॉ विशाल कुमार संजीवनी संस्कर स्कूल के प्रिंसिपल रणजीत भगत, अभय राय, तरुण कुमार, व गणमान्य लोग मौजूद थे।