सीवान में 80 लाख रुपये की शराब पर चला बुलडोजर, शराब माफियाओं में मंचा हड़कंप

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान जिले के पुलिस लाइन में सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से पकड़ी गई देसी और विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान करीब 80 लाख रुपए से अधिक मूल्य की शराब नष्ट की गई। बता दें कि यह कार्रवाई उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया।सोमवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम बुलडोजर लेकर पुलिस लाइन पहुंची इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के कुल 29 पुलिस स्टेशनों से पकड़ी गई अवैध शराब को बुलडोजर के माध्यम से नष्ट किया गया।इस दौरान पुलिस लाइन में मजिस्ट्रेट की देखरेख में यह कार्य संपन्न हुआ।बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार शराब कारोबारियों का धंधा खुलकर फूल फल रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में पूर्ण  रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी सीवान में देसी एवं ब्रांडी इंग्लिश शराब भारी मात्रा में पकड़े जा रहे हैं। शराब तस्कर पड़ोसी राज्य यूपी से शराब का धंधा कर बिहार में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।हालांकि इस दौरान शराब तस्करों पर कार्रवाई भी की जा रही हैं। जिले में एक रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि शराबबंदी कानून में पहले से अधिक शराब कारोबारियों को 70 फ़ीसदी ज़्यादा मुनाफा हो रहा है।इतना ही नहीं शराब कारोबारियों ने शराब बिक्री का बेहतरीन तरीका अपना रखा है। यहां घर-घर शराब पहुंचाने की सेवा दी जा रही है।

जिले के अधिकांश पुलिस स्टेशनों में सबसे ज्यादा शराब का केस

बतादें कि जिले के सभी पुलिस स्टेशन में सबसे ज्यादा शराब का केस दर्ज है। इसमें शराब बेचने और पीने वाले शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अप्रैल 2016 के बाद शराब कारोबारियों की तो चांदी हो गई है। बता दें कि शराब बिक्री से जो मुनाफा पहले नहीं हो पा रहा था शराब बंदी के बाद वही मुनाफा दोगुना से अधिक हो गया है।