परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को शिक्षण संस्थान सहित कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस की धूम रही. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने प्रिय गुरू को जहां उपहार देकर सम्मानित किया, वहीं दूर दराज के छात्रों ने अपने गुरू से फोनिक आर्शीवाद प्राप्त किया. कोचिंग सहित शिक्षण संस्थानों में केक भी काटे गए. डीएवी हाइ स्कूल सीवान में शिक्षक दिवस को धूम धाम से मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर अपना सम्मान प्रकट किया. प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने शिक्षक की महता को उद्धृत करते हुए कहा कि परमात्मा को मनुष्य से साक्षात्कार गुरू ही करा सकता है.
इसीलिए कहा गया है कि गुरू गोविंद दोऊ खड़े काको लागू पाय, बलिहारी गुरू आपने, जो गोविंद दियो बताय. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर शिक्षक संजय दूबे सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे. इसी तरह राजा सिंह महाविद्यालय सीवान में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया