पोस्टमार्टम के बाद पुलिस पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी व राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता की मंगलवार की अहले सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी. लेकिन मृतक के परिजन हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. विदित है कि पुरैना गांव के स्व. गणेश साह के पत्र व राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता (65) मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के सानी कुड़वां गांव में बाइक से किसी व्यक्ति से मिलने के लिए गये थे. वे सानी कुड़वा से अपने गांव वापस आ रहे थे, तभी पुरैना की ओर से जा रही एक बाइक से सानी कुड़वां में सीधी टक्कर हो गयी. इसके बाद राजद नेता शंभू गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गये व दूसरा बाइक सवार सड़क दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गया. बगल के गांव चंदन छपरा के युवक ने उनके घायल होने की सूचना उनके परिजनों को दी. परिजनों ने गंभीर रुप से घायल राजद नेता को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.
लेकिन यहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. सदर अस्पताल सीवान में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मुआयना किया व स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक बच्चा जी पांडे ने सदर अस्पताल सीवान पहुंचकर राजद नेता के शोक संतप्त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया. वहीं बड़हरिया पुलिस सदर अस्पताल, सीवान पहुंचकर मामले की तहकीकात की. शव का पोस्टमार्टम कराने व नहीं कराने को लेकर अस्पताल में शव घंटों पड़ा रहा. खबर लिखे जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी थी. बताया जाता कि राजद नेता शंभू गुप्ता का अपने पड़ोसी से किसी मुद्दे पर विवाद चल रहा था. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.