✍️परवेज अख्तर/सिवान: सीवान जक्शन पर बुधवार को सोनपुर से आए रेलवे मजिस्ट्रेट डॉ जिशान चांद के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जंक्शन की किलाबंदी की गयी. बिना सूचना अचानक जंक्शन पर काफी संख्या में टीटीई और आरपीएफ के जवानों को देखकर बिना टिकट के सफर करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. एक एक कर आने जाने वाले हर यात्री से टिकट की मांग की जा रही थी. अचानक टिकट जांच को देख बिना टिकट के जंक्शन के अंदर प्रवेश किये लोग परेशान हो गए.
सभी किसी तरह से इधर उधर छिपकर जंक्शन से बाहर निकलने की फिराक में लग गए. वही मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान जंक्शन पर 25 जवानों की तैनाती की गयी थी. जिसमें बिना टिकट पकड़े गये 88 यात्रियों से 48 हजार 860 रुपये राजस्व की वसूली हुई. वहीं अन्य मामले में कुल मिलाकर तकरीबन एक लाख रुपये राजस्व की वसूली हुई. मजिस्ट्रेट में विनय श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार, शिवशंकर, सुनीत, मनमोहन, सुधाकर आदि लोग मौजूद थे.