- तनावपूर्ण देखते हुए एसडीपीओ श्री जितेंद्र कुमार पांडे मौके से निकले
- थानाध्यक्ष राजेश कुमार नहीं चौकीदार परमात्मा थाना है चलाता
- चौकीदार के कहने पर थाने के सभी होते हैं कार्य
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिसवन थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं एएसआई सुरेंद्र यादव रात्रि में जवान बाल्मीकि यादव की हत्या की घटना को लेकर आपस में भिड़ गए.स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए एसडीपीओ श्री जितेंद्र कुमार पांडे वहां से निकल गए.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एएसआई सुरेंद्र यादव सुबह से ही जवान बाल्मीकि यादव की हत्या के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार पर आरोप लगा रहे थे. बताया जाता है कि शाम थानाध्यक्ष राजेश कुमार व एसडीपीओ श्री जितेंद्र कुमार पांडे जब सिसवन थाना पहुंचे तो पुनः सुरेंद्र यादव थानाध्यक्ष पर आरोप लगाने लगे.इस बात को लेकर दोनों व्यक्ति आपस में भिड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थाने के आधे से अधिक पुलिसकर्मी डेड बॉडी के साथ पटना गए हुए हैं.
अगर सभी पुलिसकर्मी थाने पर होते तो बात अधिक बढ़ गई होती. सुबह में एएसआई सुरेंद्र यादव ने प्रभारी थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार नहीं चौकीदार परमात्मा थाना चलाता है.उसी के कहने पर थाने के सभी कार्य होते हैं.यहां बताते चले की बाल्मीकि यादव हत्याकांड को लेकर थानाध्यक्ष के प्रति पुलिसकर्मियों में बड़े पैमाने पर आक्रोश देखा जा रहा है. कई पुलिसकर्मी चौकीदार तथा थानाध्यक्ष पर सबसे पहले कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।