सिसवन: गोलीबारी में आरोपी वीरेंद्र राम की पत्नी व भाई पुलिस हिरासत में

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ: सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा फायरिंग के दौरान एक सिपाही की मौत मामले के आरोपियों के घर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन आरोपी फरार मिले।मामले में पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र राम की पत्नी व उसके भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए उक्त दोनों लोगों से पुलिस को कुछ ठोस सबूत हाथ लगे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में दहशत

थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मे पुलिस टीम पर गोलीबारी की घटना के बाद डीएसपी श्री जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में भले ही पुलिस अपराधियो को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है बावजूद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।स्थानीय ग्रामीण दबे जुबान इस बात की चर्चा कर रहे हैं कहीं फिर से तो जंगलराज शुरू नहीं हो गया।ग्रामीण दबी जुबान इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि जब पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी। इधर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर गश्त तेज कर दी है।थाना क्षेत्र के जगह-जगह चौक चौराहों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।