परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को बीईओ शिवजी महतो की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में तालिमी मरकज, अभिभावकों एवं शिक्षकों को विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए अपने- अपने क्षेत्र में सार्थक प्रयास करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके लिए प्रत्येक पोषक क्षेत्रों से दो-दो बच्ची को यहां नामांकन करने के लिए संकल्प दिलाया गया।
संचालक लालबाबू सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सरकार द्वारा अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक दिन मेनू के मुताबिक खाने एवं रहने की व्यवस्था बनाए गए हैं। इस गोष्ठी में अभिभावक और शिक्षक के बीच समन्वय स्थापित करने, कोरोना काल में बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई आदि कई विषयों पर चर्चा हुई। वार्डन सोनी कुमारी ने बताया कि स्कूल की बच्चियों को उनके समाज में दायित्व को निभाने पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है।