सिवान के मशहूर व्यवसायी एवं होटल सैफायर इन के मालिक का कीमती कपड़ों से भरा झोला को ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने किया सुपुर्द

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत कोलकाता से गोरखपुर को जाने वाली 15049 ट्रेन में छूटे एक यात्री के सामान को बरामद कर उसको सुपुर्द किया गया. आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 15049 से पीएनआर नंबर 6308322857 पर कोलकाता से छपरा तक यात्रा कर रहे यात्री रूपेश कुमार जो सीवान स्थानीय शहर के मशहूर व्यवसायी एवं होटल सैफायर इन के मालिक का एक झोला छपरा उतरने के क्रम में छूट गया. उन्होंने सीवान आने के उपरांत आरपीएफ पोस्ट सीवान को उक्त के बारे में आकर सूचित किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा उक्त बैग को आरपीएफ पोस्ट गोरखपुर छावनी के मदद से गोरखपुर छावनी में उतरवाकर सीवान मंगवाने के उपरांत यात्री को सूचित किया गया. उक्त यात्री को आरपीएफ पोस्ट सीवान में उपस्थित हुए. जिनको उपरोक्त बैग को व उसमें रखें किमती कपडों को देखाकर सब ठीक ठीक मिला, जिसे सकुशल सुपुर्द किया गया. उक्त बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपए किमत का नया कपड़ा था.बैग पाकर के यात्री बहुत प्रसन्न हुए उनके द्वारा आरपीएफ का आभार व्यक्त करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया.