परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरवाला पंचयात के अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज बकागावं मे शुक्रवार को जीविका दिदी समुह पचरूखी द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया किया गया ।जिसमे जि फोर एस सुरुक्षा कंपनी के तहत कुल 108 अभ्यर्थी का पंजीकरण कराया गया। सुरक्षा गार्ड कर्मचारी गुड्डू कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार द्वारा सभी जांचोपरांत एवं आवश्यक सामग्री लेकर कुल 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया । जिसमें नियुक्ति पत्र मिलने वाले युवक अंकित कुमार, राहुल कुमार, चन्दन कुमार, मुंन्द्रिका कुमार सिंह सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।
मौके पर प्रभारी बिपिएम जिवीका पचरुखी मधुसूदन चौधरी , क्षेत्रीय समन्वयक सोनू कुमार , सामुदायिक समन्वयक विवेक कुमार , विकाश कुमार , जेआरपी गीता कुमारी भारती ,जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष आरती देवी एवम सैकड़ो जीविका दीदीया उपस्थित रही । इस दौरान प्रभारीयों द्वारा रोजगार से संबधित युवकों को प्रोत्साहित कीया गया। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेला से जिवन सुखी बिताने के साथ ही अन्य पदों पर जाने की ललक होने चाहिए। आज भी को जानकरी के अभाव में युवाओं में बेरोज़गारी बढ गई है। मौके पर पहुंचे अभ्यर्थीयों की संख्या पांच सौ से अधिक मौजूद था।