यूपी से बिहार पहुंची बच्चा चोर की अफवाह, कटिहार में 6 बंधक बनाए गए, बेगूसराय में महिला पिटी

0

बच्चा चोरी की अफवाह उत्तर प्रदेश से अब बिहार पहुंच गई है। कटिहार में बच्चा चोरी के आरोप में लोगों ने 6 लोगों को बंधक बनाकर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। वहीं, बेगूसराय में एक महिला के हाथ-पैर बांधकर लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की। पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में भी बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों की पिटाई की खबरें आ रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कटिहार जिले में आजमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने 6 लोगों को बंधक बना लिया l पकड़े गए लोग बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मदरसा में चंदे के लिए ये लोग आजमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव-मोहल्ले में घूम-घूम कर पैसा इकट्ठा कर रहे थे l  इसी दौरान एक बच्चे को अपने गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगे।  जिसकी खबर ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने सभी को बंधक बना लिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

आजमनगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह माहौल शांत कियाl  इस बीच कई ग्रामीणों ने बताया कि बंगाल से आए  दिन कई लोग चंदा मांगने के नाम पर गांव में आते हैं और बच्चे चोरी कर ले जाते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेगूसराय में भीड़ ने महिला को बंधक बनाकर जमकर पीटा

दूसरी ओर, बेगूसराय जिले में लाखो ओपी क्षेत्र के वाजितपुर मोहल्ले में भीड़ का तालिबानी चेहरा देखने को मिला। यहां शनिवार को सैकड़ों लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में 40 साल की एक विक्षिप्त महिला को बंधक बना लिया। बांस के पेड़ से उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर जमकर उसकी पिटाई की गई। महिला भीड़ से जान की दुहाई मांगती रही, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसकी एक न सुनी। पिटाई से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

कुछ घंटे बाद सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले महिला के हाथ-पैर खोले। इस बीच भीड़ ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की। मगर पुलिसकर्मियों ने चालाकी से जख्मी महिला को अपने कब्जे में ले लिया और फिर उससे हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाते हुए अपने साथ ले गई। महिला को इलाज के लिए सदर अस्तपाल भेजा गया।स्थानीय महिलाओं के अनुसार बच्चा चोर महिला की संख्या पांच थी। इनमें से एक पकड़ी गई और चार अन्य महिलाएं भाग गईं।

आरोप है कि महिला स्कूल में छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चों को चॉकलेट देकर बहला रही थी। बच्चों ने उसकी बात नहीं मानी और भागकर घर पहुंच गए। उन्होंने परिजन को जानकारी दी तो देखते-देखते मोहल्ले के लोग जुट गए और महिला को खोजकर दबोच लिया।

यूपी में बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई के कई मामले

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बच्चा चोरी के शक में पिटाई के कई मामले सामने आए हैं। यूपी पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर मॉब लिंचिंग की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ रासुका लगा दी जाएगी।