परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि सभागार भवन परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण निर्वाचित वार्ड सदस्यों का संपन्न हो गया। ज्ञात रहे कि पंचायत लखनौरा परौली खवासपुर और जगतपुर के निर्वाचित वार्ड सदस्यों को इनको मिले त्रिस्तरीय पंचायती राज एक्ट के तहत ग्राम स्वराज एवं विभिन्न मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रशिक्षक और कनीय अभियंता दीपक कुमार कनीय अभियंता अंगद कुमार कार्यपालक सहायक लोक नाथ सिंह कार्यपालक सहायक सुमित कुमार पंचायत लेखापाल मोंटू चौधरी ने अलग-अलग तरीके से विविध जानकारियों से अवगत कराया तथा इसको धरातल पर उतरने की अपील की इस मौके पर उप मुखिया विनोद शाह वार्ड उपाध्यक्ष गुड्डू पटेल वार्ड अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह उप मुखिया अभिषेक कुमार राजकुमार शाहनूर आयशा खातून नागेंद्र प्रसाद भागमणि देवी उर्मिला देवी मनीष कुमार सिंह उमेश कुमार चौहान प्रेम पासवान पूनम देवी और अन्य सदस्य उपस्थित थे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी सिवान के निर्देशानुसार शेष रह गए तीन पंचायत भोपतपुर गोपालपुर और लकड़ी के निर्वाचीत वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण आगामी 13 सितंबर से प्रारंभ होगा।
लकड़ी नबीगंज: तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण वार्ड सदस्यों का हुआ समापन
विज्ञापन