परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम से डीएम को ज्ञापन सौंपा तथा इसकी अनुशंसा कर भेजने की मांग की। यह जानकारी देते हुए संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने, नियुक्त संविदा शिक्षकों को नियमित कर पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान एवं सेवा शर्त का लाभ देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित शिक्षक विरोधी प्रावधान यथा स्वयंसेवी की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में बदलना एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को संबद्ध करने पर रोक लगाने, सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों पर सभी राज्यों में शिक्षकों पर लागू करने, सभी कोटि के शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया अविलंब भुगतान करने, एमएसीपीएस, स्नातक प्रशिक्षित एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतनमान शीघ्र भुगतान करने, पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति करने, सभी वेतन कोटि के शिक्षकों का वेतन विसंगति दूरने, मध्याह्न भोजन व गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने, विद्यालय भवन की मरम्मत, फर्नीचर, उपस्कर की आपूर्ति करने व रात्रि प्रहरी की नियुक्ति करने की मांग आदि शामिल हैं।
सिवान: विभिन्न मांगों को ले बीरा प्राशिसं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन