गुठनी: फीमेल सेफ्टी- हेल्थ हाइजीन पर सेमिनार आयोजित

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के सरेयां स्थित आरबीटी विद्यालय में शनिवार को लायंस क्लब की ओर से “फीमेल सेफ्टी- हेल्थ और हाइजीन” पर सेमिनार का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन अरविंद कुमार पाठक, डा. प्रियंका दुबे और डा. शबीना जावेद ने बच्चों को कई बातों की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की नूतन कुशवाहा, आफरीन खातून, सुहानी सिंह, पूजा पांडेय ने किया। मौके पर मुख्य वक्ता डा. प्रियंका दुबे ने छात्राओं को हेल्थ और हाइजीन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी । वहीं डा. शबीना जावेद ने छात्राओं को गुड और बैड टच के बारे में भी बताया जिस समस्या से आजकल की छात्राएं जूझ रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही छात्राओं को इंटरनेट मीडिया और मोबाइल से होने वाले खतरे के बारे में भी जानकारी दी गई। इस क्रम में छात्राओंं ने भी कई सवाल पूछ जानकारी हासिल की। सेमिनार में कक्षा आठ से 12वीं तक छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में एमडी संदीप तिवारी धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बच्चों को अपने जीवन में किसी भी परिस्थिति में हार न मान आगे बढ़ने की सलाह दी। प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने छात्राओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने रहने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत सिंह, स्वाति सिंह, प्रिंस पांडेय का याेगदान सराहनीय रहा।