परवेज अख्तर/सिवान: प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। 2004 के पहले बहाल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। जबकि उसके बाद बहाल कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। वही नियोजित शिक्षको को कोई भी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
विज्ञापन
ये नियोजित शिक्षको के साथ घोर अन्याय है। सरकार नियोजित शिक्षकों के वेतन के मामले में गंभीर नहीं है। वेतन के लिए शिक्षक हमेशा दो से तीन माह इंतजार करते हैं तो वेतन भुगतान किया जाता है। जब शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिलेगा तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना कैसे की जा सकती हैं, बच्चों को समय से किताब नहीं दी जा रही है।