परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाने की टीम ने रविवार को नैनीजोर व केल्हरुआ के पास से दो कार में लदी 468 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया तथा एक कार को जब्त कर लिया । गिरफ्तार धंधेबाज सीतामढ़ी के भंडारी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी राहुल कुमार तथा दूसरा गुठनी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी जयप्रकाश रंजन है। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
थानाध्यक्ष ने बताया कि नैनीजोर गांव के पास जांच के दौरान एक कार से 459 लीटर शराब बरामद की गई। इस दौरान पर एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया जबकि चालक भागने में सफल रहा। वहीं थाने की टीम ने केल्हरुआ गांव के पास से नौ लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।