परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के महुवल मोड़ से पचरुखी जाने वाली करीब छह किलाेमीटर लंबी सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस कारण सड़क पर असंख्य गड्ढे बन गए हैं। सबसे ज्यादा स्थिति महुवल में खराब है जहां सड़क टूटने से जगह-जगह दो से तीन फीट गड्ढे बन गए हैं। वहीं बड़रम बाजार स्थित मदरसा के पास चारमुहानी से लेकर बाइपास तक तथा दलित बस्ती, गीता मोड़, नारायणपुर हनुमान मंदिर तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है।
एक किलोमीटर की दूरी में पक्की सड़क में बने गड्ढों में नाले और बरसात का पानी जमा हो जाने से राहगीरों को पता नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्ढा कहां है। इस कारण कई बार राहगीर इन गड्ढों में गिरकर घायल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है। फिर भी स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है।