- पूर्व विधायक के पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
- 300 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
छपरा: मढ़ौरा के पूर्व विधायक स्व. यदुवंशी राय समाज के सही मार्गदर्शक व वंचितों के मसीहा थे। उनके दर्शाये मार्ग व प्रेरणा से समाज की सेवा करने का मौका मिला है। उक्त बातें बिहार सरकार के कला संस्कृति एंव युवा विभाग के मंत्री सह मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने उनकी छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा। नगरपालिका चौक स्थित उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। लगभग 300 रोगियों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने समाज के वंचित, शोषित व पीड़ितों की सेवा को ही सच्चा धर्म मानकर अपना जीवन समर्पित कर दिया था। समाज की सेवा में वे अपना बहुमूल्य योगदान देकर अपने क्षेत्र में एक मिसाल कायम किया हैं। उनकी प्रेरणा से पूरे जिले में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कला संस्कृति मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया ।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में इस प्रकार का शिविर का आयोजन चल रहा है । आगे भी निरंतर चलता रहेगा। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से हार्ट, किडनी, शुगर, बीपी ,पेट समेत अन्य प्रकार के रोगों की पहचान कर उचित सलाह दी गयी। शिविर में आईजीआईसी के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु कुमार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रितेश कुमार रवि, पीएमसीएच पटना के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षिता श्रीवास्तव, डॉ. अली आतिर, डॉ. डीएस कुमार, डॉ. आमिर रजा मदनी, डॉ. अमरेश कुमार ने सेवा दी। इस मौके पर धड़कन क्लिनिक के डॉ. हिमांशु कुमार राय ने कहा कि गांव और शहर में आज भी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है। जागरूकता नहीं होने के कारण ही छोटी-छोटी बीमारी बड़े बीमारी का रूप धारण कर लेती है। हमलोग चाहते हैं कि लोगों को मुफ्त में दवाइयां मिल सके। हमलोग आगे भी कैंप लगाने का काम करेंगे। इस कैंप में जांच से लेकर दवाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर मंत्री जितेंद्र कुमार राय के अलावा पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमर राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार राय समेत अन्य मौजूद थे।