परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय एवं महाराजगंज में एनआइओएस द्वारा संचालित डीएलएड द्वितीय सत्र की परीक्षा में दूसरे दिन 17 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे। परीक्षा में चार सौ 59 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें चार सौ 52 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों से अधिक अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली। कहीं-कहीं केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के द्वार ढिलाई बरतने की शिकायत चर्चा में है। इन जगहों पर अधिकारियों को नजर रखनी होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि कदाचार में सहयोग करने वाले केंद्राधीक्षक, वीक्षक की शिकायत मिलने पर किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। इसकी निगरानी जिलास्तर से नियमित की जा रही है। इधर महाराजगंज अनुमंडल में सेंट जोसेफ हाईस्कूल महाराजगंज, सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज, स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय महाराजगंज, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय महाराजगंज, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय महाराजगंज तथा गोरख सिंह कॉलेज आदि केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी चक्कर लगाते रहे।
दूसरे दिन 17 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा
विज्ञापन