परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के गोपालगंज रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय से पुरानी बाजार तक सड़क पर एक से दो फीट पानी जमने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी का निकास नहीं होने से बाजार की स्थिति नारकीय हो गई है। इस कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासियों के अनुसार यहां नाला नहीं होने के कारण वर्षा के पानी का निकास नहीं हो पाता है। इसी मार्ग में खानपुर में सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। ऐसे तो जामो रोड, थाना चौक, जामो चौक स्थित ब्लाक मोड़ सहित अन्य सड़कों की भी स्थिति दयनीय बनी हुई है।
जामो रोड में सबसे बदतर स्थिति बीआरसी गेट के सामने की है। हालांकि इस सड़क में नाला तो बना है, लेकिन सड़क से काफी ऊंचाई पर नाला है। इससे सड़क पर जमा पानी का निकास नाले के माध्यम से नहीं हो पाती है। यही हालात जामो चौक के ब्लाक मोड़ की है। जल जमाव होने से व्यवसायी समेत माधोपुर, छक्का टोला, बड़सरा, बाबुहाता, निरखी छपरा, रसूलपुर, पड़वा, गिरधरपुर, ज्ञानी मोड़, कैलगढ़, लकड़ी दरगाह, सावना, जगतपुरा सहित दर्जनों गांव के लोगों को झेलनी पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को होती है। वे इसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इससे लोगों में रोष है।