दारौंदा: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पथ से प्रखंड कार्यालय एवं थाना जाने वाली सड़क टूट कर काफी जर्जर हो गई है। सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह के नेतृत्व में सड़क पर बांस-बल्ली बांधकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क वर्षाें से जर्जर है, लेकिन इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। प्रखंड में 17 पंचायत में 17 मुखिया 20 से अधिक बीडीसी एवं तीन जिला पार्षद एक विधायक एवं एक सांसद हैं फिर भी सड़क नहीं बन रहा है। प्रखंड कार्यालय जाने से पहले ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को एनएच 531 किनारे खड़ी कर पैदल जाना होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व में भी सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया था। इसके बाद प्रखंड कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। फिर भी किसी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों द्वारा लगातार पांच वर्षों से सड़क बनाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। प्रदर्शन करने वालों में भानु प्रताप सिंह, विशाल सिंह, सर्फुद्दीन अंसारी, शशि शर्मा, मोहन कुमार, मिथिलेश सिंह, विनय पांडेय, सोहन राम, पंकज साह, मुकेश साह आदि शामिल थे। इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बहुत पहले नाबार्ड द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। फिर से एक बार नाबार्ड से संपर्क किया जाएगा।