परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी निवासी वैद्यनाथ सिंह के पुत्र शुभम कुमार की गुरुवार की रात विशाखापट्टनम में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। वह ड्यूटी अवधि में जहाज के रडार पर तैनात थे। तभी शार्ट सर्किट से करंट लग गई और गुरुवार की मध्य रात्रि उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं शुभम की मौत से ग्रामीण प्रशांत कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह, मनिंद्र सिंह, अनिल सिंह आदि पहुंच शुभम के बड़े पापा परशुराम सिंह, भृगुनाथ सिंह सहित अन्य स्वजनों को सांत्वना दे रहे थे।
शुभम के चचेरा भाई ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि शुभम दिल्ली से एनआइटी कर नेवी में अभियंता के पद पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि शुभम की मां नीरज देवी, पिता वैद्यनाथ सिंह दिल्ली में रहते हैं। उसकी छोटी बहन सिब्बू दिल्ली स्थित गंगा राम कालेज में मेडिकल की पढ़ाई करती है, वहीं एक छोटा भाई भी दिल्ली में रहकर पढ़ता है। शुभम की नेवी में 2019 में नौकरी हुई थी। उन्होंने बताया कि शुभम का पार्थिव शरीर शनिवार को करीब तीन बजे पटना आने की संभावना है, वहां से उनका पार्थिव शरीर शाम तक सोंधानी गांव लाया जाएगा।