परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के नयागांव में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का के शुभारंभ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाला गया।कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं व पुरुष हाथी-घोड़े, रथ, गाजे-बाजे के साथ सिर पर कलश लिए चल रहे थे। यात्रा कथा स्थल से निकल कर गांव की गलियों में घूमती हुई मुबारकपुर दहा नदी पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भराईब के बाद भागवत कथा स्थल तक पहुंची। कलश की विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।
बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।आयोजक सतेंद्र सिंह ने बताया कि कथा का आयोजन गांव की सुख शांति हेतु करवा गया है। कथा वाचक श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज द्वारा श्रोताओं को सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी। 23 सितंबर को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा । इस दौरान जितेंद्र सिंह ,संजय यादव ,बाबू नंद यादव सत्येंद्र सिंह, हीरालाल मांझी ,अभय सिंह ,धर्मनाथ राम सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।