हसनपुरा: तेलकथु में पोखर में डूबने से युवक की मौत

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथू गांव में एक 38 वर्षीय युवक की मौत पोखरे में डूब जाने से हो गई। घटना की जानकारी शनिवार की शाम 4 बजे के करीब हुई जब पोखरे में युवक की डूब जाने की जानकारी मिली। जहां पूरा गांव पोखरा समीप उमड़ पड़ा और इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त किया। पहचान तेलकथू गांव निवासी स्व. तस्लीम अंसारी का 38 वर्षीय पुत्र नौशाद अंसारी के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लोगों का कहना है कि मृतक नौशाद शनिवार को खेत घूमने गया था, लौटने के क्रम में पोखरे में हाथ – पैर धोने के लिए गया। जहां उसका पैर पिसल गया और गहरे पानी होने के चलते वह डूब गया। इस क्रम में कुछ लोगों द्वारा इस घटना को देख हो-हल्ला किया गया। जब तक लोग पहुंचते तब तक गहरे पानी में पूरी तरह डूब गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शव घर पहुंचते ही मची चीख पुकार

मृतक का शव देर शाम गांव लाया गया। जहां शव पहुंचते ही घर में चीख-चीत्कार मच गया। मृतक नौशाद एक बहन व तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वही इस घटना के बाद पत्नी नजबुल खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक से दो बेटी व दो बेटे है। जिसमें 18 वर्षीय बेटी शबीना खातून, 16 वर्षीय बेटा अरमान अंसारी, 12 वर्षीय बेटा ऐहसान अंसारी, 10 वर्षीय बेटी रोबिना खातून है। वही शव को सपुर्द ए खाक रविवार की दोपहर गांव के ही कब्रिस्तान में किया गया। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।