सिसवन में पुलिस जवान की हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात आफताब को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बारीकी पूर्वक पूछताछ शुरू

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप बीते सात सितंबर की अल सुबह पुलिस गश्त दल पर फायरिंग कर पटना के मसौढ़ी निवासी सह पुलिस जवान बाल्मीकि यादव की हत्या करने के मामले में नामजद आरोपित कुख्यात मो.आफताब मियां को पुलिस ने 24 घंटे के लिए माननीय न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया है। सिसवन थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कुख्यात मो.आफताब मियां को रिमांड पर लेने की पुष्टि की है।जबकि अनुसंधान कार्य प्रभावित होने का हवाला देकर पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।वहीं विश्वस्त सूत्रों कि मानें तो कुख्यात मो.आफताब मियां से इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी पूछताछ के दौरान दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिस आधार पर पुलिस अपनी अनुसंधान को और तेज करते हुए उसके मौखिक बयान के आधार पर छापेमारी करने में जुटी हुई है।बतादें कि कुख्यात मो. आफताब मियां ने बीते 16 सितंबर को एसीजेएम चार सह अवर न्यायाधीश त्रयोदश शंभू दास की अदालत में पुलिस दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर दिया था।यहां बताते चलें कि इस मामले में शेष बचे कई आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तकनीकी सेल का सहारा के साथ-साथ कई तरकीब अपना रही है।पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।