परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के तिलमापुर-सिसवा मुख्य पथ पर विशुनपुरा गांव में सड़क पर वर्षा का पानी जमने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें कई लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तिलमापुर से सिसवा जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं और कई जगह सड़क धंस गई है।
विज्ञापन
वर्षा होने के कारण सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जम गया है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी कई दिनों से सड़क पर जमा रहता है। इस कारण आए दिन लोग इसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं। ज्ञात हो कि यह मार्ग छह किलोमीटर लंबी है। ग्रामीणों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा से दूरभाष से संपर्क कर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। विधायक ने भी सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।