सारण में 60 लाख के सोना लूट का मास्टर माइंड निकला बिहार पुलिस का जवान, गिरफ्तार

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ: पटना से बीएमपी जवान के अपहरण मामले मे एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल जवान का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसे छपरा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र मे 5 सितम्बर को यूपी के बरेली के एक स्वर्ण व्यवसाई को अग़वा कर उससे 5 लाख रुपया नगद और 60 लाख के सोने की लूट हुई थी. अग़वा व्यवसाईं को आरा के पास रिहा किया गया था. जाँच मे सामने आया था की इस घटना मे कुछ अपराधी वर्दी मे भी थे जिन्होंने जाँच के नाम पर व्यवसाईं की गाड़ी को रुकवाया था और फिर लूट के लिए अपहरण कर लिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोबाईल सर्विलांस के आधार पर बीएमपी जवान शशिभूषण सिंह की पहचान हुई और लोकेशन के आधार पर उसको उठाया गया. उसके बाद घटना मे शामिल जवान का दोस्त पंकज को भी गिरफ्तार किया गया.आज छपरा पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है. हालांकि जवान की पत्नी द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस जरूर परेशान रही. लेकिन देर रात छपरा पुलिस जवान को लेकर उसके घर तलाशी मे पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. छापेमारी मे शामिल लोगो ने जवान को बोला की बताओ की तुमने क्या किया है. शशिभूषण मूल रूप से आरा का रहनेवाला है और पटना मे रूपसपुर थाना के गंगा नगर इलाके मे किराये के मकान मे रहता है.गिरफ्तार जवान की निशानदेही पर लूट के सोना का भी कुछ अंश बरामद हुआ है.