परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर निवासी अरुण कुमार गिरि के पुत्र आदित्य कुमार गिरि का शव 22 सितंबर को दरियापुर नवोदय विद्यालय से एक किलोमीटर दूर मिलने मामले में प्राचार्य एवं हास्टल प्रभारी पर हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप मृत आदित्य के बड़े भाई प्रशांत ने लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। प्रशांत ने दरियापुर थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है कि मेरा भाई आदित्य कुमार गिरि सारण के दरियापुर स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं में पढ़ता था। 22 को विद्यालय के प्राचार्य रामानंदन प्रसाद द्वारा सूचना दिया गया कि आदित्य कुमार विद्यालय की चारदीवारी फांद कर नहर में नहाने चला गया था।
जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वजनों वहां गए तो विद्यालय से दूर नहर किनारे आदित्य का शव पाया। आदित्य के चेहरे,सहित विभिन्न जगहों पर चोट के निशान थे जिसके चलते खून बह रहा था। इससे लग रहा था कि उसकी हत्या कर फेंक दिया गया है। नहर में काफी गंदा पानी था, वह भी चार फीट पानी में कैसे डूबने की घटना हुई। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मां मीना देवी, पिता अरुण कुमार गिरि, भाई प्रशांत गिरि समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आदित्य की मां आंगनबाड़ी सेविका है। इस घटना के बाद स्वजन व आसपास के लोगों में शोक का माहौल है।