डीईओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण, 344 में 133 बच्चे मिले उपस्थित

0
school ka nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज गौर में गुरुवार को निरीक्षण के लिए डीईओ चंद्रशेखर राय ने विद्यालय के विभिन्न कक्षा में तकरीबन तीन घंटे तक निरीक्षण किया।उन्होंने एचएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के स्वच्छ माहौल एवं शांति वातावरण में बच्चों को शिक्षा अध्ययन करना शिक्षकों की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के बीच काफी देर तक समय बिताते हुए कुल 17 बिंदुओं पर जांच की। जांच के लिए पहुंचे डीईओ ने बच्चों के यूनिफार्म की जांच की, तो वहीं विद्यालय परिसर में शौचालय एवं बच्चों के पीने की पानी संबंधित चापाकल की जानकारी ली। विद्यालय पहुंचे डीईओ कि पहली प्राथमिकता विद्यालय में उपस्थित बच्चों की उपस्थिति की जानकारी लेनी थी। जांच के दौरान कक्षा दस में नामांकित 344 छात्र-छात्राओं में से उपस्थित 133 मिले तो कक्षा 11 में नामांकित 217 बच्चों में 10 बच्चे एवं कक्षा 12 में नामांकित 51 बच्चों में मात्र 10 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। एचएम अख्तर अली ने बताया कि एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड की परीक्षा को लेकर शिक्षकों के अभाव में कक्षा नौवीं की क्लास 25 सितंबर से 29 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, गौतम कुमार दास, ब़ृज किशोर प्रसाद, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, राम स्वार्थ महतो, राम बलि कुमार, नीतू कुमारी समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali