सिवान: नियमित टीकाकरण दर में वृद्धि को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

0
tikkakaran

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड के डाटा आपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान खसरा व डिप्थीरिया जैसे रोगों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। साथ ही शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सबों को सहयोग करने की भी बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसएमओ डब्ल्यूएचओ ने सभी प्रखंडों का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जहां लक्ष्य से कम आच्छादन करने वाले प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व हेल्थ मनेजर को सुधार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। डीआइओ ने बताया कि समय पर नियमित टीकाकरण किए जाने से लोगों को कई गंभीर रोगों से प्रतिरक्षित किया जा सकता है। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डा. रंजितेस कुमार, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी रवि शेखर, यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के मनोज कुमार व एसएमसी पीएन सिंह, डब्लूएचओ के समीम अहमद व अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।