परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सोमवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष से दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में काजी बाजार निवासी गौरव कुमार उर्फ करेजी एवं नीरज कुमार शामिल हैं। इसमें गौरव कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के काजी बाजार निवासी गौरव कुमार उर्फ करेजी एवं नीरज कुमार के बीच आपसी रंजिश में मारपीट हो गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। नीरज कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। वहीं गौरव कुमार के कान के समीप जख्म हो गया।
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गौरव कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं नीरज कुमार को एक्सरे के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। गौरव कुमार ने बताया कि नीरज के पिता गोपाल प्रसाद द्वारा अपनी जमीन जालसाजी कर मुझे बेच दी गई थी, इस पर सिवान व्यवहार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। मैं सोमवार अपने जमीन संबंधी कार्यों के लिए सीओ के पास गया था। वहां से आने के क्रम में नीरज कुमार ने मेरा रास्ता रोक कर कहा कि तुम मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार में वोट मांग रहे हो। इसी बात पर उसने पीछे से मुझ पर वार कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी नीरज कुमार ने बताया कि मैं अनाज का उठाव करने के लिए गोदाम पर गया था, जहां पहले से गौरव कुमार मौजूद थे। वहां उसने मुझसे मेरी भाभी को घर खाली करने के लिए कहने लगा मैंने इन्कार किया तो मुझसे मारपीट करने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करेगी।