बड़हरिया: पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति का आरोप

0
aarop

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड सभागार में बड़हरिया पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सोमवार को चल रहा था। जिसमें बीडीसी सदस्यों को आरोप था, कि प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी। वही बीडीसी सदस्य फहीम आलम ने बताया कि जीडीपी जी के माध्यम से प्रशिक्षण होना था, जिसमें सभी बीडीसी सदस्यों को अपने कार्य और कर्तव्य को बताना था। लेकिन केवल टीवी चालू करके खानापूर्ति की गई है और टीवी का आवाज भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है,ना कोई प्रशिक्षण देने  पहुंचा। वहीं उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र शह ने कहा कि प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है ताकि अपने कार्य और कर्तव्य के बारे में  प्रतिनिधि समझ जाएंगे तो अपने अधिकारों को मांगने लगेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसलिए तो प्रशिक्षण दिया जाएगा ना अपने अधिकारों को मांगेंगे ना कुछ होगा इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण ऑनलाइन ऑफलाइन नहीं है उसके लिए यह प्रशिक्षण मैं टीवी चला कर बताना थ। हालांकि हमारे कर्मी गए थे और इधर नगर पंचायत का चुनाव चल रहा है जिसमें सभी कर्मी व्यस्त हैं । वही मौजूदा बीडीसी सदस्य बहुत नाराज दिखे जिसमें अमरावती देवी राजेंद्र यादव फहीम आलम अर्जुन यादव सद्दाम हुसैन गोरखपुर इसराइल हुसैन अनिल सिंह लीलावती देवी तेतरी देवी वकील अहमद मकसूद अहमद चौहान सहित कई दर्जन बीडीसी सदस्यों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।