परवेज अख्तर/सिवान: शहर के इंजीनियरिंग एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा बीबीए एवं बीसीए कार्य के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में कालेज की लाइब्रेरी, कंप्यूटर, प्रयोगशाला, लैंगुएज लैब (भाषा प्रयोगशाला), कक्षाएं एवं आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में व्यवस्था ठीक देख टीम काफी उत्साहित दिखी।
विज्ञापन
ज्ञात हो कि इस कालेज में 2004 से से बीटेक एवं 2008 से एमबीए की पढ़ाई होती है। इस कालेज का आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त है। इस अवसर पर इस्लामिया एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की प्रेसिडेंट हिना शहाब, संयुक्त सचिव मो. ऐन, उप प्राचार्य प्रो. आमिर, डा. नुरुद्दीन अंसारी, प्रो. कमर परवेज, प्रो. हारुण रशीद, प्रो. हैदर इमाम, डा. तारिक अनवर समेत अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे।