महाराजगंज: सड़क जाम करने के आरोप में 26 नामजद व 40- 50 अज्ञात पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के माघी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा अफराद मोड़ पर 22 सितंबर की रात्रि में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की और मोबाइल छीनने के प्रयास भी किया गया था। इस मामले में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने थाना में आवेदन देकर 26 नामजद और 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में धनंजय सिंह, राजन साह, पप्पू सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सोनी, पुष्पेंद्र सिंह, सुनील सिंह, राजन राम, अंकित सिंह, शत्रुघ्न साह, अनु सिंह, भुटेली प्रसाद, प्रमोद तिवारी, विनोद पांडेय, नंदजीत साह, चुन्नू तिवारी, मुन्ना मियां, अरुण शुक्ला, देवेंद्र सिंह, रवि सिंह, रामाशंकर सोनी, ननक बिन, रंजीत नट, धंजू सिंह, उमेश सिंह सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अपने दिए आवेदन में थानाध्यक्ष ने कहा है कि सूचना मिली कि 20 सितंबर की शाम 7.30 बजे हुए आपराधिक वारदात में जख्मी सत्येंद्र सिंह की मृत्यु 22 सितंबर को हो गई है। इसको लेकर शरारती तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से विधि- व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने के उद्देश्य से टायर जलाकर एनएच 227ए अफराद मोड़ पर जाम कर दिया गया है। सूचना पर मैं और पुअनि अनिल कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ अफराद मोड़ पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तो भीड़ में शामिल 26 नामजद तथा 40 से 50 अज्ञात लोगों द्वारा हरवे हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की की जाने लगी इससे मेरे अतिरिक्त और कई पुलिसकर्मियों की मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गई।