परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान जंक्शन पर गुरुवार को किला बंदी टिकट जांच अभियान सीनियर डीसीएम वाराणसी आरसी श्रीवास्तव एवं एसीएम टिकट चेकिंग वाराणसी एके सुमन के नेतृत्व चलाया गया। किलाबंदी की जानकारी जैसे ही जंक्शन आए यात्रियों को हुई। जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। बावजूद इसके अधिकारियों ने जांच अभियान में 300 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में 60 हजार रुपये की वसूली की गई। अचानक जांच अभियान को देख लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं जंक्शन के अंदर बिना टिकट के फंसे लोग किसी तरह से जंक्शन के बाहर निकलने की फिराक में लगे हुए थे। लेकिन हर निकासी द्वार पर टीटीई और आरपीएफ सहित जीआरपी के जवानों की तैनाती के कारण लोग पकड़े गए और उन्हें जुर्माना किया गया। इधर जंक्शन के बाहर लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए कतारबद्ध होकर टिकट लेने लगे। जिससे लोगों की भीड़ काउंटर पर देखने को मिली। मुख्य चल टिकट निरीक्षक आरएन साह ने बताया कि किलाबंदी अभियान चला कर 300 बेटिकट यात्रियों को पकड़ गया जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में 60 हजार रुपये की वसूली की गई। जांच टीम में टीटी से एमके सिंह,मनोज कुमार, आरके गुप्ता, राकेश कुमार,आरके पांडेय,सुनिल कुमार, आरपीएफ सेसब इंस्पेक्टर श्रीनिवास आदि सुरक्षा बल मौजूद थे।
जंक्शन की किलाबंदी कर पकड़े गए 300 बेटिकट यात्री
विज्ञापन