परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर एवं लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई निवासी नूरैसा खातून, इमरान हुसैन, आमी खुसरो एवं लकड़ी नबीगंज ओपी के लकड़ी निवासी सह प्रखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष बच्चा राय शामिल हैं।बताया जाता है कि सिसई निवासी नूरैसा खातून अपने दो पुत्रों इमरान हुसैन एवं आमी खुसरो के साथ बाइक से मदारपुर जा रहीं थी। इस क्रम में कन्हौली- शहरकोला के बीच रविवार की शाम वर्षा के दौरान पेड़ की डाली उनकी बाइक पर गिर गई इससे तीनों घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं लकड़ी नबीगंज ओपी के चमनपुरा में साइकिल सवार को बचाने के दौरान लकड़ी निवासी सह प्रखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष बच्चा राय बाइक से गिर कर घायल हो गए। बताया जाता है कि बच्चा राय अपनी बाइक से मदारपुर से घर लौट रहे थे तभी चमनपुरा तीन मुहानी के पास एक साइकिल सवार अचानक सामने आ गया जिसे बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए लकड़ी नबीगंज अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।