सिवान: ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस ए मुहम्मदी

0

परवेज अख्तर/सिवान: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत पैगंबर मोहम्मद (सल.) के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस ए मोहम्मदी निकाल जश्न मनाया गया। धार्मिक ध्वज हाथों में लिए दरूद व सलाम पढ़ते हुए काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए तथा एक दूसरे को बधाई दी। मैरवा के हाफिज मो. शमीम ने बताया कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद (सल.) ने पूरे विश्व के लोगों को शांति प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया था। उनके जन्मदिन को आपसी प्रेम व भाइचारा के साथ जुलूस निकालकर मनाया जाता है। पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामी साल का तीसरा महीना रबी उल अव्वल की 12 वीं तारीख को मक्का में हुआ था। इसी तिथि को प्रति वर्ष अकीदत के साथ उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। मौके पर मस्जिदों की रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई थी। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को ले जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 10 09 at 7.53.43 PM

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रविवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहेब के 1442 वीं यौमे पैदाइश के मुकद्दस दिवस पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों द्वारा जगह-जगह पैदल एवं बाइक रैलियां निकाल कर जश्न- ए-मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। इस संदर्भ में मौलाना सगीर अहमद ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सभी इस्लाम धर्मावलंबियों को रोजे रखना, नमाज पढ़ना, इबादत करना तथा कुरान शरीफ पढ़ना नितांत आवश्यक है। साथ हजरत मोहम्मद साहेब द्वारा बताए गए बातों पर अमल करना ही सही मायने में उनके प्रति समर्पण है। महाराजगंज में मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया। जुलूस पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद से आरंभ होकरनखास चौक, मोहन बाजार, राजेंद्र चौंक, सिहौता, नया बाजार, फुलेना शहीद स्मारक, काजी बाजार होते हुए पुनः शाही जामा मस्जिद पहुंचा।

WhatsApp Image 2022 10 09 at 7.53.44 PM

जुलूस में हाथी, घोड़े, ऊंट शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह- जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात दिखे। मौके पर थानाअध्यक्ष रणधीर कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन पुलिस बल के साथ शहर में मार्च करते रहे। तरवारा में पैगंबर इस्लाम की यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस तरवारा पुरानी बाजार, भरतपुरा, उसरी समेत कई गांवों से होकर गुजरा। मौके पर जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, मदरसा बरकातिया अनवारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना हामिद रजा, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, दारोगा रंजन यादव, दिलीप तिवारी, वशिष्ठ प्रसाद आदि उपस्थित थे। आंदर में हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय समेत बिजुलिया, असांव, फिरोजपुर, जमालपुर, पतार, सहसरांव सहित कई गांवों में जुलूस निकाल देश में अमन शांति की दुआएं मांगी गईं। इस मौके पर शांति व्यवस्था के लिए बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेंश्वर राम, थानाध्यक्ष कुमार वैभव, अभिषेक कुमार, एसआइ मिथलेश मांझी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी गश्त करते नजर आए।

भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर जामा मस्जिद परिसर से मौलाना नुरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। । जुलूस में अब्दुल कादिर, असगर अहमद, मुस्तकीम अंसारी, सुल्तान अंसारी, हाजी सैयद अजीजु रहमान, मुन्ना अंसारी आदि शामिल थे। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। सफी छपरा और पहाड़पुर मस्जिद के इमाम मुस्ताक अहमद समेत काफी संख्या में श्रद्धालु या नबी हुसैन के नारे लगाते रहे। बसंतपुर में इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कई मदरसों से जुलूस निकाला गया। दारुल उलूम शाहिदिया मदरसा सरेया, मदरसा खोरीपाकड़, सिपाह , बसंतपुर आदि मदरसों से जुलूस निकाला गया। रघुनाथपुर प्रख्ंड के सलेमपुर में मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस निकाला गया तथा देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हसपुरा प्रखंड मुख्यालय समेत उसुरी खुर्द, उसुरी बुजुर्ग, सेमरी, मुस्लिम टोला, निजामपुर, ख्वाजेपुर, सरैयां, शेखपुरा आदि गांवों में जुलूस निकाला गया। इसके अलावा सिसवन, पचरुखी, गोरेयाकोठी, गुठनी, नौतन आदि प्रखंडों में कई जगहों पर जुलूस निकाल पैगंबर साहब किे पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।