परवेज अख्तर/सिवान: जिले में डेंगू से बचाव के लिए जिन क्षेत्रों में कालाजार के विरुद्ध छिड़काव चल रहा है वहां के छिड़काव कार्य में संलग्न छिड़काव कर्मियों के माध्यम से घर-घर डेंगू से बचाव से संबंधित जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही इनके माध्यम से घर-घर पंपलेट का वितरण भी किया जाएगा।
विज्ञापन
इसको लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डा. विनय कुमार शर्मा ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया है कि डेंगू के प्रसार का कारण आम लोगों में जागरुकता की कमी पाई जा रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है। सभी निजी अस्पताल एवं जांच घरों में जांच की व्यवस्था शुरू करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।