सिवान: अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी पूरी, पहली कक्षा के बच्चों की होगी मौखिक परीक्षा

0
inter exam

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद जिले के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। 12 अक्टूबर से जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा पूरी भी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार पहली कक्षा के बच्चों की केवल मौखिक परीक्षा होगी। जबकि दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं लिखित मूल्यांकन परीक्षा ली जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर सामग्री का वितरण भी कर दिया गया। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में मनोज सिंह के नेतृत्व में वर्ग 1 से 8 तक प्रश्नपत्र का वितरण किया गया। प्रखंड के कुल 32 हजार 450 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हिंदी के लिए 28 हजार 78 और उर्दू के लिए 4 हजार 372 बच्चे शामिल हैं। वहीं नौतन प्रखंड के 56 सरकारी स्कूलों में वर्ग 1 से 8 तक के 10 हजार 398 बच्चों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगी। बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।