परवेज अख्तर/सिवान: नेपाल व सरयू नदी के तटवर्तीय यूपी में हुई बारिश से दरौली में सोमवार को सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर गई। दरौली में सरयू नदी का खतरे का निशान 60 मीटर 82 सेंटीमीटर है, जो 37 सेमी ऊपर बढ़ कर 61 मीटर 19 सेमी तक पहुंच गई है। केंद्रीय जल सूचना आयोग के अनुसार, एल्गिन ब्रिज से मिली फॉर कास्ट के अनुसार अगले दो दिन जलस्तर और बढ़ेगा। इसतरह जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से नदी के निचले इलाकों में हड़कंप मच गया है। तटीय इलाकों के गांव में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
करमहा गांव के पास शवों का हो रहा अंतिम संस्कार
दरौली सरयू नदी में जलस्तर बढ़ने से दरौली के पंचमंदिरा व शिवाला श्मशान घाट पर पानी चढ़ गया है। इसकारण शवों का अंतिम संस्कार दरौली केवटलिया रोड पर सरयू नदी के किनारे करमहा गांव के पास नदी किनारे किया जा रहा है। शव के अंतिम संस्कार करने के बाद लोग दरौली पंचमंदिरा घाट पर स्नान कर रहे हैं।