परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा से बुधवार को बदमाशों ने एक महिला के झोला सहित करीब 40 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी निवासी उदय शंकर राम की पत्नी लालती देवी चैनपुर बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में बुधवार को 40 हजार रुपये जामा करने के लिए पहुंची थी। इस क्रम बदमाशों ने महिला के हाथ से रुपये सहित झोला छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों ने पहले परिचय बनाया।
इसके बाद महिला ने स्वयं अज्ञात युवकों से ही रुपये जमा करने की जमा पर्ची भरवाई, इसके बाद बदमाशों को पता चल गया कि मेरे पास कितने रुपये हैं। इसके बाद उनलोगों ने मुझे बहला-फुसला कर बैंक से बाहर निकाला। जैसे ही मैं बैंक से बाहर निकली बदमाशों ने मेरे हाथ में रखे झोला को छीन लिया और फरार हो गए। महिला ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश चार पहिया वाहन में बैठ कर हसनपुरा की तरफ फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसके झोले में 40 हजार नकद एवं सोने के तीन मंगलसूत्र, पास बुक व आधार कार्ड था। घटना के बाद महिला रोती बिलखती चैनपुर ओपी पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस बैंक पहुंची छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने बताया कि सीसी कैमरा में दो युवक महिला का जमा पर्ची भरते दिख रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।