परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार एवं जेई प्रमोद कुमार ने बुधवार को नगर पंचायत हसनपुरा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा स्थित नोनिया घाट, चिल्ला घाट, नरवा घाट, शिवाला घाट, उसरी स्थित कलवार घाट, सतुआर घाट, खुदीदास महाराज घाट, गरीबदास घाट, हसनपुरा स्थित नोनिया घाट के अलावे विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया है।
वहां घाटों पर साफ-सफाई कराई जाएगी ताकि छठ घाट तक छठव्रतियों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि अभी कमेटी का गठन नहीं हुआ है। नदी के जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा को लेकर बांस से घेराबंदी, लाइटिंग आदि की व्यवस्था जिला से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद ही किया जाएगा। जेई ने कहा कि साफ-सफाई में कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे। नगर के ही सफाई कर्मियों द्वारा संबंधित घाटों की सफाई कराई जाएगी। इस मौके पर प्रधान लिपिक प्रत्युष कुमार गौतम आदि उपस्थित थे।