परवेज अख्तर/सिवान: सिवान-छपरा रेलखंड स्थित दारौंदा जंक्शन के समीप रेलवे फाटक 78 बी से पश्चिम करीब दो सौ मीटर दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला की उम्र 50-55 के करीब बताई जा रही थी। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
इस संबंध में आरपीएफ के सूबेदार ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि रेलवे के फाटक सं.78 बी के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी महिला का शव पड़ा है। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक से महिला के शव को बरामद किया। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त में जुट गई। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला एक हादसा लगा रहा है। आशंका है कि रेललाइन पार करने के दौरान महिला ट्रेन की चपेट में आ गई होगी या फिर चलती ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है। महिला की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।