सिवान: एक दिवसीय आरक्षण विरोधी भाजपा की पोल खोल धरना आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्र सरकार पर जुमलेबाजी, झूठ, भ्रष्टाचार, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी आदि का आरोप लगा कर गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के जेपी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना की अध्यक्षता प्रदेश संगठन प्रभारी अल्ताफ अहमद राजू व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से केंद्र सरकार की नीति के विरोध में प्रदर्शन किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश संगठन प्रभारी ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने 10 और 20 अक्टूबर को होने वाले बिहार नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के मसले पर चुनावों पर रोक लगा दिया है, जिसे बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 10 13 at 7.05.03 PM

कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना निकाय चुनाव संभव ही नहीं है, लेकिन भाजपा हाईकोर्ट के इस फैसले पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। धरना में नंदकिशोर सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, श्यामबहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, राजेश्वर चौहान, मुर्तुजा अली कैसर, शंभू प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, निकेश चंद्र तिवारी, नंदलाल राम, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, डा. प्रकाश कुशवाहा, रामदुलार वर्मा, सुनील ठाकुर, अशरफ अंसारी, इंदु देवी, मोहन प्रसाद राजभर, एकराम अदनान खां, अमरेन्द्र कुमार पटेल, अनवर सिवानी, रणजीत कुमार यादव, लालबाबू प्रसाद, सोहन राम, लालबाबू कुशवाहा, अमीरुल्लाह सैफी, माधव सिंह पटेल, नागेंद्र सिंह पटेल, मुर्तुजा अली पैगाम, बाल्मिकी प्रसाद, संदेश महतो, मतीन अहमद, राजीव रंजन पटेल, प्रमुख विरेंद्र कुशवाहा, जयनाथ ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।