सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा की पहल पर साइबर सेल ने सात लाख रुपया साइबर ठगों के हाथों तक पहुंचने से बचाया

0
siwan sp
  • 9 माह में साइबर सेल ने 54 खाता को किया गया होल्ड
  • 24 घंटे के अंदर शिकायत करने पर खाते को किया जाता है सीज
  • ठगी में सफलता नहीं मिलने का मुख्य कारण देरी से शिकायत करना

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मोबाइल धारकों को लुभावने संदेश और काल कर खाते से रुपयों की ठगी करने वाले साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए साइबर सेल की स्थापना सभी जिलों में की गई है। आनलाइन फ्राड करते हुए आमजनों के खातों को खाली करने वाले साइबर अपराधियों से निपटने के लिए साइबर सेल ने अपनी पकड़ एक तरफ जमा ली है। यही वजह है कि अलग-अलग मामलों में जनवरी से सितंबर तक 54 खाता को होल्ड किया गया है। इसमें करीब छह लाख 83 हजार 484 रुपया जो जाम हैं उसे जो साइबर ठगों के हाथ तक पहुंचने से बचाया गया है। बैंक खाता से संबंधित हो रहे फ्राड की स्थिति में 24 घंटे के अंदर शिकायत करने पर रुपये ट्रांसफर होने वाले खाते को सीज कर दिया जाता है। मिली जानकारी अनुसार जुलाई में सात, अगस्त में 11 आवेदकों एवं सितंबर में छह आवेदक लाभान्वित हुए हैं।साइबर सेल के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर शिकायत करने पर रुपये ट्रांसफर होने से बचाया जा सकता है।अधिकतर मामलों में देरी से पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साइबर सेल में अबतक 1383 मामले दर्ज

बतादें कि अभी तक साइबर सेल में कुल 1383 मामले आए हैं। इसमें दो अस्वीकृत और 29 ने शिकायत वापस ले ली। जबकि 69 मामले बंद हुए और 120 पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि अभी 1146 मामले प्रक्रियाधीन हैं।

कहते हैं एसपी

साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए जिला में साइबर सेल की स्थापना की गई है। सेल में कार्यरत कर्मियों की मदद से अबतक तकरीबन सात लाख रुपये विभिन्न खाताधारकों का बचाया गया है। ऐसे मामले में 24 घंटे के अंदर पीड़ित को शिकायत करनी चाहिए। अक्सर देरी करने के कारण मामलों में सफलता नहीं मिल पाती है।

श्री शैलेश कुमार सिन्हा (एसपी सिवान)