परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहब भीम राव आंबेडकर इंटर कालेज में शुक्रवार को 12वीं की सेंटअप परीक्षा नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग को बांस बल्ले से जाम कर दिया। सड़क जाम होने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इसकी सूचना बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को दी गई। उन्होंने एसआइ रामविनय शर्मा को जाम स्थल पर भेजा। एसआइ शर्मा दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच छात्रों को परीक्षा कराने के आश्वासन देकर जाम को हटाया।
इसके बाद आवागमन बहाल हुआ। कुछ नाराज छात्रों ने आरोप लगाया कि विभाग के दिशा निर्देश में 11 अक्टूबर को परीक्षा देने के लिए कालेज में आए थे, लेकिन दूसरे दिन परीक्षा कराने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। छात्रों ने बताया कि घर काफी दूर होने से आने जाने में बहुत परेशानी होती है। कई दिन बिना परीक्षा दिए हमलोगों को वापस लौटना पड़ता है। कुछ छात्रों ने बताया कि परीक्षा के नाम पर रुपये की भी मांग की जा रही थी। जब हमलोग कालेज में गए तो वहां कोई स्टाफ भी नहीं था और कालेज के कमरे में दो-दो ताले लटके हुए थे। इससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। एसआइ ने बताया कि प्राचार्य ने परीक्षा जिम्मेवारी ली है। बताया जाता है कि कालेज के आपसी विवाद में कारण सेंटअप की परीक्षा बाधित थी।