परवेज अख्तर/सिवान: सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक ने बड़े बकाएदार ऋणियों (लोनियों) से वसूली का अभियान शुक्रवार से शुरू कर दिया। पहले दिन बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, प्रबंध निदेशक निकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने बड़हरिया शाखा के ऋणियों के यहां वसूली अभियान की शुरुआत की। इस दौरान ऋणियों के घर एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर उनसे अविलंब लोन चुकता करने को कहा गया। अन्यथा उनके लोन खाता में जमा भूमि के कागजात के आधार पर भूमि की नीलामी व मकान निकाली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
बताया गया कि यह अभियान बैंक की सभी शाखाओं में चलाया जा रहा है जो भी लोन धारक हैं अगर वे समय से लोन के पैसे चुकता कर देते हैं तो वे कार्रवाई से बच जाएंगे अन्यथा उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस, सरफेसी नोटिस की कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी वारंट निकाला जाएगा। इसके तहत गिरफ्तारी भी की जाएगी। यहीं नहीं उनके नाम व फोटो के साथ समाचार पत्रों में बड़े बकाएदारों की सूची प्रकाशित कराई जाएगी। इधर लोन अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने महाराजगंज शाखा में वसूली अभियान चलाया। मौके पर प्रशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा व शाखा प्रबंधक राजन सिंह उपस्थित थे।